बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) सीजीएल 2022 परीक्षा के पेपर लीक मामले में बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जब बीएसएससी की दोनों पालियों के पेपर लीक हुए, तो नीतीश सरकार ने सिर्फ एक पाली की परीक्षा ही रद्द क्यों की। सीएम नीतीश जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। इससे बिहार की प्रतिभा का दमन हो रहा है।
बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो जारी कर BSSC पेपर लीक मामले में नीतीश सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की प्रतिभा का दमन कर रहे हैं। बीएसससी का एक पेपर ही रद्द क्यों हुआ, जबकि दोनों पाली के पेपर लीक हुए हैं। बीपीएससी में भी इसी तरह से प्रश्न गलत डाले गए और पिछले दरवाजे से लोगों को लिया गया।
विजय सिन्हा ने आ’रोप लगाया कि बिहार में नियुक्ति की जैसे ही घोषणा होती है, तो लोगों से वसूली शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी और बीएसएससी के अंदर हस्तिनापुर के गुलाम बैठे हैं, 7-7 सालों से एग्जाम कंट्रोलर जमे हुए हैं। इनमें से कई ऐसे लोग हैं, जिन पर बार-बार आरोप लगते हैं।
पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग
सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। अगर उनके मन में थोड़ी-सी ईमानदारी से काम करने की ललक है, तो पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराएं। नहीं तो हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच कराई जाए, मगर बिहार की प्रतिभा से खिलवाड़ न किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के बच्चे इस मानसिकता को समझ रहे हैं। सीएम जिस भ्र’ष्टाचार की गोद में बैठे हैं, वो प्रतिभा को कुच’लते रहे। बिहार में जंगलराज बनाया, इसे गुंडाराज में परिवर्तित कर दिया। प्रतिभा को अपमानित और कलंकित किया जा रहा है, सीएम नीतीश इसे बचा लीजिए। बिहार की जनता मालिक है, माफ नहीं करेगी। ये नौजवान अपनी प्रतिभा को बचाने के लिए पूरे बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिभा दमनकारियों को बख्शेंगे नहीं।
शिक्षा मंत्री बोले- जांच जारी, लीक हुआ तो रद्द होगा पेपर
दूसरी ओर, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि अगर दूसरी पाली का पेपर रद्द हुआ होगा, तो उसे भी रद्द किया जाएगा। फिर दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। इसकी जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। बता दें कि बीएसएससी की 23 दिसंबर को दो पालियों में सीजीएल परीक्षा हुई थी, जिसकी पहली पाली का पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल होने के बाद रद्द कर दिया गया था। अब दूसरी पाली का पेपर लीक होने की भी खबर है।
Be First to Comment