Press "Enter" to skip to content

पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की ह’त्या करने वाला कु’ख्यात मनीष यादव गिर’फ्तार, 6 लाख रूपये में ली थी सु’पारी

भोजपुर के लिए सिरदर्द बना कुख्या’त अप’राधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। कुख्यात मनीष तिवारी की गिर’फ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। जिसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने दी है। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया की कुख्या’त अप’राधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव जिले में कई बड़े कां’डो में नामजद अभियुक्त रहा है।

शाहपुर पूर्व नपं चेयरमैन हत्याकांड:हत्या को दी गयी थी छह लाख की सुपारी, तीन  लाख लेकर शूटर ने दागी थी गोलियां - खबरें आपकी

जिसकी तलाश भोजपुर पुलिस को कई दिनों से थी। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 13 जून को जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरिया गांव के पास आरा-खैरा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों पर मनीष ने ताबड़तोड़ गो’लियां बरसाई थी। जिसमें बाइक सवार सोनू कुमार की घ’टनास्थल पर ही मौ’त हो गई। जबकि लल्लू उर्फ रोहित बुरी तरह से घा’यल हो गया था। जिसके बाद से मनीष यादव पुलिस के गिर’फ्त से फ’रार चल रहा था।

वहीं दूसरी ओर शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बाजार के पास शाहपुर चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की दिनदहाड़े गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई थी। जिसमें मनीष फरा’र चल रहा था। दिलचप्स बात यह है की शाहपुर चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन रहे मंटू सोनार की ह’त्या आरा मंडल कारा में बंद कुख्यात अपरा’धियों ने करवाई थी। इस ह’त्या की सुपारी 6 लाख में दी गई थी और इस ह’त्या की पूरी प्लानिंग आरा जेल में बंद कुख्यात अपरा’धियों ने चुनावी और पुरानी रंजि’श में रची थी।

ह’त्या की तारीख 27 नवंबर दिन रविवार को मुकम्मल की गई। उसके बाद कुख्यात अप’राधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव और ह’त्याकांड में संलिप्त लाइनर और जेल में बंद कुख्यात अपरा’धियों द्वारा फोन से एक दूसरे से संपर्क में आए कुख्यात अपरा’धी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव अपने साथियों के द्वारा 27 नवंबर को पूर्व चेयरमैन के घर के बाहर रेकी करनी शुरू कर दी और मौका पाकर दिनदहाड़े शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन मंटू सुनार की गो’ली मा’रकर दिनदहाड़े ह’त्या कर दी।

जिसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने पिरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें पिरो इंस्पेक्टर नंद किशोर डीआईयू प्रभारी शंभू भगत हसन बाजार ओपी अध्यक्ष संतोष रजक गड़हनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहार थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार नारायणपुर थानाध्यक्ष नीता कुमारी के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कुख्यात अपरा’धी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव को हथि’यार के साथ धर दबोचा।

भोजपुर पुलिस गिरफ्तारी को बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरा मंडल कारा से शाहपुर चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की ह’त्या 6 लाख सुपारी देकर कुख्यात अपरा’धी मनीष कुमार और तिवारी यादव से कराई गई थी। बीते दिनों आरा मंडल कारा में छापेमारी कर भोजपुर एसपी वह जिलाधिकारी ने तकरीबन 45 मोबाइल फोन चार्जर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। छापेमारी के बाद से जेल प्रशासन में खलबली मच गई थी उसके बाद जेल के कई पदाधिकारी सहित कई सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था और जेल में बंद कई कुख्यात अप’राधियों को भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *