Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश का झूठ: 2016 में मुआवजा दिया अब कह रहे हैं जो पियेगा वह म’रेगा

पटना: बिहार में छपरा के कई इलाके जह’रीली श’राब के कारण श्म’सान में तब्दील हो गये हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जह’रीली श’राब से 150 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गयी है. सरकारी आंकड़ों में भी 80 से ज्यादा लोगों की मौ’त की बात सामने आ गयी है.

उप मुख्यमंत्री से पूछ लीजिए', कृषी मंत्री सुधारकर सिंह की नाराजगी पर बोले सीएम  नीतीश कुमार - bihar CM Nitish Kumar said Agriculture Minister sudhakar  singh Ask the Deputy Chief ...

जह’रीली श’राब के कारण मा’रे गये सारे लोग गरीब, पिछ़ड़े औऱ दलित समाज के हैं. मर’ने वालों के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की जा रही है लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं कि पीने वालों को वे मुआवजा दे ही नहीं सकते. इस मामले में एक बार फिर नीतीश कुमार की गलतबयानी सामने आ गयी है.

जह’रीली श’राब कां’ड में नीतीश ने ही दिया मुआवजा

2016 में बिहार में श’राबबंदी के बाद सबसे पहला जह’रीली श’राब कां’ड गोपालगंज जिले के खजूरबन्नी में हुआ था. 2016 के अगस्त में गोपालगंज के खजूरबन्नी में जहरी’ली श’राब पीने से 19 लोगों की मौ’त हो गयी थी और कम से कम 10 लोगों के आंखों की रोशनी चली गयी थी. नीतीश कुमार की ही सरकार ने इस कां’ड के बाद म’रने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा दिया था.

लेकिन छपरा में इतनी बड़ी घट’ना के बाद नीतीश कुमार औऱ उनकी पूरी सरकार ये चीख चीख कर कह रही है कि शरा’ब पीने से म’रने वालों को मुआवजा दिया ही नहीं जा सकता. सरकार ने न कभी पहले मुआवजा दिया औऱ न अब देगी. नीतीश कुमार कह रहे हैं-जो पियेगा, वो मरे’गा. सरकार की भाषा से ये लग रहा है कि इतनी ला’शें निकलने के बाद बिहार में शरा’ब नहीं बिकेगी और नीतीश की शरा’बबंदी सफल हो जायेगी.

नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम रहे भाजपा नेता सुशील मोदी ने आज ये मुद्दा उठाया. सुशील मोदी ने कहा कि गोपालगंज के खजूरबन्नी जह’रीली श’राबकांड में मुआवजा देने वाले नीतीश कुमार आज फिर पलटी मार रहे हैं. नीतीश कह रहे हैं कि जो पियेगा वह म’रेगा. तो उन्हें भी याद कर लेना चाहिये कि जो पलटी मारेगा वह जायेगा. सुशील मोदी ने कहा कि छपरा में म’रने वाले सारे लोग बेहद गरीब पिछडे औऱ दलित समाज के लोग हैं. उन घरों का कमाने वाला आदमी चला गया. अब विधवा महिलायें और मासूम बच्चे बचे हैं. अगर सरकार उन्हें मदद नहीं देगी तो वे भूखे मरें’गे.

सुशील मोदी ने कहा कि जब रोड ए’क्सीडेंट होता है तो सरकार मुआवजा देती है. वहां ये तो नहीं देखा जाता कि मर’ने वाले रांग साइड चल रहा था. फिर इन पी’डितों को क्यों नहीं मुआवजा दिया जा रहा है. सरकार ने जह’रीली श’राब कांड में दोषी पुलिसकर्मियों और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. एक थाने के एक-दो लोगों पर कार्रवाई का दिखावा किया गया. जबकि तीन थाना क्षेत्रों में जह’रीली शरा’ब से लोग म’रे. वहां के डीएसपी, एसपी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *