बेगूसराय: बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डीहपर स्कूल के कमरे में एक छात्रा का श’व फं’दे से ल’टका हुआ मिला था। वहीं श’व मिलने के मामले में शिक्षकों के विरु’द्ध दर्ज प्राथमिकी वापस लेने और शिक्षकों की रिहाई की मांगों को लेकर वीरपुर प्रखंड के शिक्षक बीरपुर थाना के सामने धरना पर बैठकर विरो’ध प्रद’र्शन कर रहे हैं। शिक्षकों ने कहा है कि भीड़ के दबाव में पुलिस ने निर्दोष शिक्षकों पर पोक्सो एवं ह’त्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
13 दिसंबर का है मामला
शिक्षकों का कहना है कि पी’ड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन लोगों के दवाब में आकर निर्दोष शिक्षकों को फंसाना उचित नहीं है। प्रखंड के शिक्षक विद्यालय जाने से डर रहे हैं । शैक्षणिक वातावरण खराब हुआ है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक आरो’पित शिक्षक की रिहाई की मांग कर रहे हैं । रिहाई नहीं होने पर सभी शिक्षक अपनी गिर’फ्तारी देने की भी बात कर रहे हैं।
वहीं शिक्षकों का कहना है कि जब तक शिक्षकों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक धरना पर बैठे रहेंगे। फिलहाल बीरपुर थाना के सामने सभी शिक्षक शांतिपूर्ण धरना पर बैठे हुए हैं। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व टीटीईटी एसटीइटी के प्रदेश संयोजक राजू सिंह, रामनरेश प्रसाद दिनकर , शिव कुमार सिंह आदि कर रहे हैं।
बताते चलें कि 13 दिसंबर को उस वक्त करीना का श’व स्कूल क्लास रूम में फं’दे से ल’टका हुआ बरा’मद हुआ था, इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों का आ’रोप था कि किसी ने ह’त्या कर करीना का शव स्कूल के क्लास रूम में ही पंखे से लट’का दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्काल शिक्षक एवं गार्ड को हिरासत में लिया था उसके बाद मामला शांत हुआ था। इस घ’टना के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार आज उच्च विद्यालय पहुंचकर पूरी तरह जांच पड़ताल किया।

Be First to Comment