Press "Enter" to skip to content

श’राब त’स्करी गि’रोह का सरगना निकला सेना का जवान, गि’रोह में 100-150 धं’धेबाज; हरियाणा से गिरफ्ता’र

बिहार में पूर्ण श’राबबंदी के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में श’राब की बड़े पैमाने पर सप्लाई करनेवाले दो माफि’याओं को गि’रफ्तार किया गया है। पुलिस की मद्यनिषेध इकाई हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से दोनों को गि’रफ्तार करने के बाद को बिहार ले आई। गिर’फ्तार श’राब मा’फिया विन्दु उर्फ फौजी, सेना का रिटायर जवान है।

English liquor worth 18 lakhs recovered from milk van in Patna driver and  liquor businessman arrested - पटना में मिल्क वैन से 18 लाख की अंग्रेजी शराब  बरामद, ड्राइवर और धंधेबाज गिरफ्तार

बिहार पुलिस के मुताबिक सेना में रहने के दौरान ही वह श’राब माफि’याओं के साथ मिलकर त’स्करी करता था। इसके जरिए उसके अकूत संपत्ति भी बनाई। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

5 महीने पहले हुआ रिटायर 

मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक, गि’रफ्तार विन्दु उर्फ फौजी 5 महीने पहले ही सेना से रिटायर हुआ है। सेना में रहते हुए वह सोमबीर, उपेन्द्र और नरेश के साथ मिलकर अवै’ध श’राब के धं’धे में उतर गया था। बिहार में उसने श’राब की कई बड़ी खेप विभिन्न माध्यमों से भेजी।

हरियाणा के भिवानी स्थित सदर थाना के दिनोद के रहनेवाले इस शख्स पर सारण के मुफस्सिल, बेतिया के मझौलिया, मुजफ्फरपुर के कांटी और समस्तीपुर के वारिसनगर में श’राब त’स्करी के मामले दर्ज हैं। बिहार पुलिस पिछले चार महीनों से इसकी तलाश में जुटी थी।

इसी बीच भिवानी स्थित अपने गांव में इसकी मौजूदगी की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें वह हत्थे चढ़ गया। इस कार्रवाई को मद्यनिषेध के डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम ने अंजाम दिया।

छावड़ा के गिरो’ह में 100-150 तस्क’र

मद्यनिषेध इकाई ने फौजी के अलावा बड़े श’राब मा’फिया नरेश कुमार छावड़ा को भी हरियाणा के गुरूग्राम से गि’रफ्तार किया है। पटना के नदी थाना कांड संख्या 33/21 में यह गिर’फ्तारी हुई है। इसके अलावा उस पर मुजफ्फरपुर के पारू में भी श’राब त’स्करी का मामला दर्ज है। गुरुग्राम के सेक्टर-15 के पार्ट-2 में रहनेवाले छावड़ा के गिरो’ह में 100-150 श’राब त’स्कर हैं। इनकी मदद से वह लगातार बिहार में शरा’ब की बड़ी खेप भेजता था। इसकी गिर’फ्तारी भी अहम मानी जा रही है।

मद्यनिषेध इकाई का मानना है कि फौजी और छावड़ा की गिर’फ्तारी से बिहार में श’राब की सप्लाई चेन पर व्यापक असर पड़ेगा। वहीं पूछताछ में बिहार में मौजूद श’राब कारोबारियों को लेकर भी खुलासे होंगे। इस वर्ष मद्यनिषेध इकाई द्वारा अबतक राज्य के बाहर से 50 श’राब माफि’याओं को गि’रफ्तार किया जा चुका है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *