Press "Enter" to skip to content

बिहार में डेंगू का अलर्ट जारी; बुखार में भूलकर भी ये गोलियां न खाएं, पटना में सर्वाधिक केस

बिहार में डेंगू को लेकर राज्यव्यापी अल’र्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट के माध्यम से लोगों से अपने-अपने घरों के आसपास और छत के ऊपर किसी डिब्बे या टूटे-फूटे बर्तनों या अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गई है। ताकि, इन जगहों पर डेंगू के मच्छर को पनपने का मौका नहीं मिले।

बिहार में डेंगू का अलर्ट जारी; बुखार में भूलकर भी ये गोलियां न खाएं, पटना में सर्वाधिक केस

डेंगू के उपचार में लोगों को एस्प्रीन या बुफ्रेन की गोलियां लेने से मना किया गया है। बिहार में गुरुवार तक डेंगू के 2674 केस आ चुके हैं।  इनमें सर्वाधिक 1631 डेंगू मरीज अकेले पटना के हैं। वहीं, नालंदा में 205, वैशाली में 48, गया में 34, पूर्वी चंपारण में 32 डेंगू मरीजों की पहचान की गई। अब तक राज्य में तीन डेंगू मरीजों की मौ’त भी हो चुकी है।

अभी राज्य में डेंगू के मामले अप्रत्याशित रूप से बढ़ गए हैं। इस बार गांवों से भी बड़ी संख्या में इसकी रिपोर्ट आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (वेक्टर जनित रोग) डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके, इसका उपाय आमजन के सहयोग से ही संभव है। इसलिए डेंगू को नियंत्रित करने की दिशा में सामूहिक प्रयास जरूरी है। इसके लिए आमलोगों को पर्चा, बैनर और अन्य माध्यमों से भी अलर्ट किया जा रहा है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक राज्यभर में सबसे अधिक पटना में डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर नगर आयुक्त, पटना से मुलाकात कर डेंगू बुखार से बचाव को लेकर जागरूकता संदेश का प्रसारण कचरा संग्रह करने वाले वाहनों के माध्यम से कराने का अनुरोध किया गया है। पटना में कचरा संग्रह करने वाले वाहन जागरूकता संदेश सभी वार्ड में देंगे।

तेज बुखार में एस्प्रीन या बुफ्रेन की टेबलेट न लें

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसके मामले में पैरासिटामोल को सुरक्षित दवा बताया गया है। उन्होंने कहा कि तेज बुखार के उपचार हेतु एस्प्रीन या ब्रुफेन की गोलियां कभी नहीं लेनी चाहिए। इसके लिए भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में निशुल्क 102 एंबुलेंस की सेवा लेने या टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पतालों में डेंगू के इलाज की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।

पटना में डेंगू के 93 नए मरीज मिले

डेंगू के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना में गुरुवार को 93 मरीज मिले। आईजीआईएमएस में सात डेंगू के मरीज भर्ती हैं। यहां 42 मरीजों की पहचान हुई। नगर निगम के बांकीपुर अंचल, कंकड़बाग अंचल और अजीमाबाद अंचल सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां सबसे अधिक डेंगू के मरीज हैं। करीब हर मोहल्ले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। अभी तक पटना में 1631 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, यह सिर्फ सरकारी आंकड़ा है। निजी अस्पताल वाले अपने यहां की रिपोर्ट जिला मलेरिया कार्यालय को नहीं दे रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *