बक्सर: दानापुर-पंडित दीन दयाल के बीच जमानियां के पास मालगाड़ी के एक डब्बा का पहिया पटरी से उतर गया। हाद’सा शनिवार की सुबह करीब 8:55बजे हुआ।
जमानिया स्टेशन के लूप लाइन से खुलकर अप लाइन से सकलडीहा स्टेशन की तरफ ज्यो ही 52 kg का रेल लोड किये मालगाड़ी आगे बढ़ी त्यों उसके पीछे से एक वैगन का पहिया पटरी से उतर गया।इस घटना से दानापुर नियंत्रण कक्ष में खलबली मच गयी।आनन फानन में DDU से ब्रेकवाहन पहुंचे वैगन बेपटरी उतरे पहिये को पटरी पर कर 11.41 में डाउन लाइन को क्लियर किया गया।
बताया गया कि डाउन के लूप लाइन में रेलवे की 52 kg रेल लोड किये मालगाड़ी खड़ी थी।सकलडीहा में ट्रैक की मरम्मत के लिए उतरना था।सिंगल मिलते ही ट्रेन आगे बढ़ गई लेकिन डाउन से अप में जाने के लिए ट्रैक के प्वाइंट को क्लैम्प नही किया गया था।जिसके कारण ट्रेन बे पटरी हो गई।
लोगो ने कहा कि यह रेलवे विभाग की बड़ी लपरवाही है।माल गाड़ी स्पीड में होती या कोई सवारी गाड़ी होती तो बहुत बड़ा हादसा हो गया होता।अधिकारी इसकी जांच में जुट गए है।ट्रेन की बेपटरी होने की जांच कर करवाई करने की बात कह रहे है।
जमानियां में उतरी मालगाड़ी का पहिया, के कारण दानापुर से DDU तक आप और डाउन में परिचालन बाधित रहा।इस दौरान अप लाइन में बक्सर से दिलदारनगर तक स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही।
जमानियां में खड़ी दादर गोहाटी एक्स्प्रेस,तो कुछुमन में DDU पटना पसिंजर ,सुविधा एक्स्प्रेस DDU में खड़ी रही।कर्मियों के द्वारा लगातार तेजी से काम करते हुए 11.41 ओर लाइन को क्लियर कर अप और डाउन पर आवागमन सुचारू किया गया।
Be First to Comment