वाराणसी में प्रयागराज हाईवे पर सोमवार की दोपहर दो बाइकों की ट’क्कर में तीन कावड़ियों की मौ’त हो गई। दो गंभीर रूप से ‘घा’यल हैं। हादसा मिर्जामुराद के खजुरी गांव के सामने हुआ।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर तीन तीन कांवरिए सवार थे। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है। योगी ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि एक बाइक से तीन कांवरिया प्रयागराज की ओर जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक से प्रयागराज की ओर से तीन कांवरिये वाराणसी आ रहे थे। खजुरी गांव के सामने दोनों में सामने-सामने तेज टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार तीन कांवरियों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मिर्जामुराद स्थित अस्पताल में एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी घायलों का हाल जानने पहुंचे हैं।
दो मृतकों की पहचान हो गई है। एक प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के सनईपुर निवासी विनय पटेल और दूसरे की पहचान नैनी के ही महेवा निवासी अंकित के रूप में हुई है। मरने वाले तीसरे युवक की पहचान भदोही के गोपीगंज के गुलौरी निवासी तेजधर तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी के रूप में हुई है।
एक घायल प्रयागराज के नैनी के महेवा निवासी श्यामबाबू है। तीनों एक ही बाइक पर थे, बाबा विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के बाद लौट रहे थे। दूसरा घायल भदोही जिले के गुलौरी उपरवार अमिलौर निवासी दीपक तिवारी है।
Be First to Comment