नवादा में बाइक सवार और उसकी सास को जेसीबी ने ट’क्कर मा’र दी। मौके पर ही सास की मौ’त हो गई। जबकि दामाद का शव जेसीबी में फं’स कर घट’नास्थल से घ’सीटता हुआ 15 किलोमीटर दूर तक चला गया। वहां लोगों को लगा कि किसी ने ह’त्या कर श’व को फेंक दिया है। जब सास का शव वहां से 15 किलोमीटर दूर मिला तब पूरी दुर्घ’टना स्पष्ट हो पाई।
हादसा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के पास हुआ है। मृतकों की पहचान रोह निवासी मो. फैयाज की 45 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून एवं अलीगंज निवासी मो. कयूम के 34 वर्षीय पुत्र सरफराज आलम के रूप में की गई है।
पहले ह’त्या कर श’व फेंकने की आशंका
दोनों ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शिरकत करने जमुई जिले के अलीगंज जा रहे थे। तभी बुधौली गांव के समीप JCB ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें सास की घट’नास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद उसी वाहन में फंसकर घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर वाजितपुर गांव तक चला गया।
दो अलग-अलग जगह से शव बरामद होने के बाद पहले तो लोग भौच्चके रह गए। कई हत्या कर शव को वाजितपुर गांव फेंकने की आशंका जताने लगे। बाद में 15 किलोमीटर दूर बाइक और महिला के शव मिलने से घटना की असलियत सामने आई। दुर्घटना के बाद चालक JCB लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
साढू की बेटी की शादी में भाग लेने जा रहा था सरफराज
जानकारी के अनुसार मृतक सरफराज के साढू की बेटी की 27 जुलाई को बारात आने वाली थी। इसी को लेकर सरफराज अपनी सास को बाइक पर बैठाकर अलीगंज ले जा रहा था। घटना के बाद शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई और गांव में मातम पसर गया है।
Be First to Comment