Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गो’ली मा’रने की ध’मकी, अग्निपथ स्कीम से नाराज युवक गिर’फ्तार

बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस ने व्हाट्सएप पर पीएम मोदी को गो’ली मा’रने की ध’मकी देने के आ’रोप में एक युवक को गिर’फ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहन यादव है। वह सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम से नाराज था।

जानकारी के मुताबिक मोहन यादव को झंझारपुर के आरएस ओपी क्षेत्र से गि’रफ्तार किया गया। वह मनीगाछी के बहोरवा गांव का रहने वाला है।

एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि आरोपी युवक ने एग्जाम पेंडिंग नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर 12 जुलाई को आप’त्तिजनक टिप्पणी की थी। इसमें उसने लिखा था ‘कल पीएम को गो’ली मा’र देना, या तो एग्जाम लो नहीं तो जा’न से जाओगे।’

सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक अग्निवीर योजना से नाराज था। व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन सहरसा का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के व्हाट्सएप नंबर से पोस्ट वायरल होने पर आरएस ओपी के एसएचओ पुरुषोत्तम कुमार को साइबर सेल से जानकारी मिली। आ’रोपी का लोकेशन एक क्लीनिक के पास का मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्ता’र कर मोबाइल जब्त कर लिया है।

बता दें कि बिहार समेत कई राज्यों में पिछले महीने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल हुआ था। आक्रो’षित युवाओं ने कई जगहों पर ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़’फोड़ एवं आग’जनी की थी।

इस दौरान बीजेपी नेताओं और दफ्तरों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। हालांकि बाद में पुलिस की सख्ती से बवाल थम गया और 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *