छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित एक शिव मंदिर में बड़ी तोड़’फोड़ की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां असामाजिक तत्वों ने ना सिर्फ मंदिर में तो’ड़फोड़ की है बल्कि मंदिर के पास उ’ल्टियां भी की गई हैं। यहां रामचरित मानस और गीता को भी ज’लाया गया है।
इस घटना के बाद इलाके में तना’व की स्थिति है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर आईटीआई के पास स्थित मंदिर में यह त’बाही म’चाई गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर का ता’ला तो’ड़कर कुछ ब’दमाश अंदर घुसे थे। इस मंदिर के पास ही हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है। मूर्ति में चांदी की आंखें लगी हुई थीं। उसे भी असामाजिक तत्वों ने उखाड़ लिया है। भगवत गीता और रामचरित मानस के जले हुए अवशेष मिले हैं।
बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ की बात फैलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य हिंदू संगठन भी वहां पहुंच गये। सभी आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मंदिर परिसर के पास से शराब की बोतलें मिलने की बात सामने आ रही है।
मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने किसी तरह फिलहाल लोगों को समझा कर शांत करवाया है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
एक साल बाद फिर दोहराई घटना
बताया जा रहा है कि करीब साल भर पहले भी इसी शिव मंदिर में तोड़फोड़ हो चुकी है। एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने इसे निशाना बनाया है। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में है। घटना के बारे में टीआई कोतवाली राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मंगलवार-बुधवार के दरमियानी रात की है।
अज्ञात आरोपियों द्वारा सिंचाई कॉलोनी रामपुर स्थित नया शिव मंदिर परिसर में चोरी एवं तोड़फोड़ की सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380, 295 ए का जुर्म दर्ज कर तलाश में जुट गई थी।
सीन ऑफ क्राइम यूनिट कोरबा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं खोजी डॉग को बुलाकर घटना स्थल का व्यापक रूप से सर्चिंग कराया गया तथा मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए। घटनास्थल पर पाए गए साक्ष्य के आधार पर आरोपी दादु उर्फ चंद्रभुवन पिता मंगल सिंह एवम दर्शन लाल पिता गोवर्धन लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की बात कबूली गई है।
Be First to Comment