रेलवे के गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) के पदों पर भर्ती के लिए आगामी 9 व 10 मई को दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस मौके पर पहली बार रेल मंत्रालय देशभर के विभिन्न हिस्सों से 65 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन आठ मई को सुबह परीक्षा केंदों के लिए रवाना होंगी।
उसी दिन शाम को वापस जाएंगी। यह क्रम अगले दिन यानी 10 मई की परीक्षा के लिए अपनाया जाएगा। एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी सहूलियत होगी। वह समय पर सुबह परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। उसी दिन वापस घर के लिए रवाना हो सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उनको किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी, बल्कि विशेष ट्रेन के तहत अधिक किराया देना होगा।
रेलवे मंत्रलाय के सूत्रों ने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्रमुख रूप से गया-कोलकाता, गया-भिलाई, समस्तीपुर-कोलकाता, राजगीर-कानपुर, सियालदह-गुवहाटी, भागलपुर-दरभंगा, आगरा कैंट-पटना, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर, प्रयाराज-आनंद विहार, जबलपुर-हजर निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू, पुरानी दिल्ली-जोधपुर, त्रिवेंद्रम-चेन्नई आदि शहरों के बीच चलाई जाएंगी।
विदित हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी के कुल रिक्त 35000 हजार से अधिक पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा कई चरणों में करा रही है। इसके तहत एनटीपीसी लेवल-1 की परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है। 9 व 10 मई को दूसरे चरण में एनटीपीसी लेवल-4 व 6 की परीक्षा होगी। इसमें 7285 खाली पदों के लिए एक लाख 45 हजार 700 चयनित अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा देंगे।
Be First to Comment