पटना : ईद के दिन उमंग और उत्साह के माहौल के बीच सरकारी महकमों में छुट्टी है, वहीं अवै’ध शरा’ब के कारोबारी अपनी हरकतों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिशों में लगे हुए थे। लेकिन, वक्त पर उत्पाद विभाग की टीम को भनक लग गई और पटना में 40 से 50 लख रुपए मूल्य की श’राब जब्त कर ली गई। दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से श’राब की एक बड़ी खेप पटना पहुंच रही है। इसके बाद अगले सुबह 3 बजे नौबतपुर इलाके में मद्य निषेध विभाग की टीम ने दबिश दी। सड़क पर खड़ी सभी ट्रकों को सर्च किया गया. यूपी नंबर लगा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था।
म’द्य निषेध विभाग की टीम जब ट्रक के पास पहुंची तो उसमें कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। ट्रक के अंदर से श’राब की बदबू आ रही थी और पानीनुमा कोई चीज ट्रक से नीचे रिस रहा था। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने जब ट्रक को सर्च किया तो ऊपर में कपड़े की भारी बोरियां मिलीं। इन 100 बोरियों को जब हटाया गया तब उत्पाद विभाग के अधिकारी दंग रह गए।
बोरियों के नीचे छोटे-छोटे कार्टून थे और उसमें ब्रांडेड कंपनियों के शरा’ब की बोतलें पड़ी हुई थी। उत्पाद विभाग की टीम ने इसको ज’ब्त कर लिया और फिर इसे पटना मुख्य्यालय लाया गया। अब यूपी नंबर ट्रक के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम पूरे सिंडिकेट को खंगालने में जुटी हुई है।
उत्पाद विभाग के पटना के सहायक आयुक्त किशोर दा की मानें तो इस बारे में कुछ भी मिला है जिसके आधार पर यह पता चला है कि पंजाब से शरा’ब की खेप पहले यूपी पहुंची और यूपी से बिहार की राजधानी पटना लायी जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ट्रक नम्बर के आधार पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जुट गई है और इसमें पटना पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।
Be First to Comment