Press "Enter" to skip to content

पटना : दो साल बाद पूरी तरह से खाली हुआ एम्स का कोविड वार्ड

बिहार : दो साल बाद एम्स पटना का कोविड वार्ड पूरी तरह खाली हो गया है। अब यहां एक भी कोरोना पी’ड़ित मरीज भर्ती नहीं हैं। होली से पहले दो मरीज यहां भर्ती थे।

Aiims Patna Recruitment 2021 For 290 Non Faculty Group B Posts, Apply  Online From 01 Nov Onwards - Aiims Recruitment 2021: एम्स में निकलीं गैर  शैक्षणिक पदों पर भर्तियां, यहां ग्रुप बी

मिली जानकारी के मुताबिक, 76 वर्षीय चंद्रदेव राय स्वस्थ होने के बाद 17 मार्च को डिस्चार्ज किए गए। वहीं पटना के पानापुर निवासी 86 वर्षीय पारस नाथ सिंह सांस की बी’मारी के साथ कि’डनी और हृ’दय रो’ग से ग्र’सित थे। पिछले कई दिनों से वें’टिलेटर पर थे। उनकी मौ’त शनिवार को हो गई।

पटना एम्स के डॉक्टरों ने टेलीमेडिसिन के जरिए दिल्ली-एनसीआर में किया इलाज -  News Nation

कोरोना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कोविड की शुरुआत के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं। एम्स पटना में अब कोरोना की लहर पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। बताया कि एक दिन पहले 186 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। उसमें एक का भी संक्रमित नहीं पाया जाना एक सुखद संकेत है। पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस के कोविड वार्ड पहले ही खाली हो चुके हैं।

पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस | 2 people died of  corona in Patna AIIMS, 6 new positive cases

ख़बरों के अनुसार, पटना में 22 मार्च 2020 को पहला कोरोना संक्रमित मिला था। मुंगेर निवासी एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं उसकी मौ’त हो गई। पहली लहर के दौरान जुलाई से अक्टूबर तक कोरोना का सर्वाधिक प्रको’प था। इस दौरान एम्स को पूरी तरह कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया गया था। नवंबर से संक्रमितों की संख्या कम होने लगी। उसके बाद मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई। अप्रैल और मई के दौरान दूसरी लहर का प्रको’प सर्वाधिक था। उस समय अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन की कमी की सम’स्या भी मरीजों को झे’लनी पड़ी। तीसरी लहर के दौरान ओमीक्रोन का प्रको’प रहा। पटना का इस दौरान एक दिन में सर्वाधिक 3300 संक्रमित मिलने का भी रिकॉर्ड बना। नवंबर 2021 से जनवरी 2022 तक तीसरी लहर में सर्वाधिक संक्रमित मिले लेकिन तीसरी लहर के दौरान अस्पताल जानेवाले मरीजों की संख्या बेहद कम रही। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *