साइबर क्रा’इम का शि’कार होना आ’म बात हो गयी हैं। बड़ी ही आसानी से लोग साइबर क्रा’इम में फं’स जाते हैं। पटना के लगभग सभी इलाकों में सा’इबर क्रा’इम हो रहा है। हर रोज औसतन 10 से 15 लोग अलग-अलग तरीकों से इसके शि’कार हो रहे हैं।व्हाट्सए’प पर लिंक भेज मोबाइल है’क कर व एनी डे’स्क, क्विक सपोर्ट, आर्मी जैसे एप डाउनलोड कराकर साइबर अ’पराधी खातों से पैसे उ’ड़ा रहे हैं। इसके अलावा एटीएम कार्ड क्लोन कर व एटीएम में पत्ती फं’साकर खाते खा’ली कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हर माह साइबर अप’राधी औसतन 20 से 25 लाख रुपये की चप’त लोगों को लगा रहे हैं। इन घ’टनाओं को अंजा’म देने वाले ज्यादातर युवा हैं, जिनकी उम्र महज 25 से 28 साल तक है। हाल में पत्रकारनगर, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र थाने की पुलिस द्वारा कई साइबर अप’राधी पक’ड़े गए जो कि नवादा और नालंदा के रहनेवाले पाए गए हैं।
बताया गया हैं कि नवादा व नालंदा में इन साइबर अपरा’धियों का ग’ढ़ है। अलग-अलग गि’रोह के अलग-अलग मुखि’या हैं, जिनके द्वारा गि’रोह में शामिल सदस्यों को बका’यदा प्रशि’क्षण भी दिया गया है। नवादा का विकास भी इस गि’रोह का मुखि’या है, जिसकी तला’श पत्रकारनगर थाने की पुलिस को है। खास बात यह है कि साइबर क्राइ’म के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस व साइ’बर से’ल की ओर से अक्सर शिका’यतें ही नहीं द’र्ज की जातीं, जिसके चलते पीड़ि’तों को परे’शान होना पड़ता है।
Be First to Comment