Press "Enter" to skip to content

पटना में बढ़ते साइ’बर क्रा’इम, हर रोज हो रही लाखों की ठ’गी, जानें पूरा मामला

साइबर क्रा’इम का शि’कार होना आ’म बात हो गयी हैं। बड़ी ही आसानी से लोग साइबर क्रा’इम में फं’स जाते हैं। पटना के लगभग सभी इलाकों में सा’इबर क्रा’इम हो रहा है। हर रोज औसतन 10 से 15 लोग अलग-अलग तरीकों से इसके शि’कार हो रहे हैं।व्हाट्सए’प पर लिंक भेज मोबाइल है’क कर व एनी डे’स्क, क्विक सपोर्ट, आर्मी जैसे एप डाउनलोड कराकर साइबर अ’पराधी खातों से पैसे उ’ड़ा रहे हैं। इसके अलावा एटीएम कार्ड क्लोन कर व एटीएम में पत्ती फं’साकर खाते खा’ली कर रहे हैं।

Bihar News: साइबर क्राइम केस में अब नहीं चलेगी पुलिसवालों की आनाकानी, तुरंत  दर्ज करनी होगी प्राथमिकी cybercrime case dgp sanjeev kumar singhal instruct  to policemen filed FIR ...

मिली जानकारी के अनुसार, हर माह साइबर अप’राधी औसतन 20 से 25 लाख रुपये की चप’त लोगों को लगा रहे हैं। इन घ’टनाओं को अंजा’म देने वाले ज्यादातर युवा हैं, जिनकी उम्र महज 25 से 28 साल तक है। हाल में पत्रकारनगर, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र थाने की पुलिस द्वारा कई साइबर अप’राधी पक’ड़े गए जो कि नवादा और नालंदा के रहनेवाले पाए गए हैं। 

Cyber Crime: बिहार का नवादा साइबर क्राइम के मामले में कैसे बन रहा दूसरा  जामताड़ा, युवाओं को इस तरह मिल रहा ठगी का प्रशिक्षण?

बताया गया हैं कि नवादा व नालंदा में इन साइबर अपरा’धियों का ग’ढ़ है। अलग-अलग गि’रोह के अलग-अलग मुखि’या  हैं, जिनके द्वारा गि’रोह में शामिल सदस्यों को बका’यदा प्रशि’क्षण भी दिया गया है। नवादा का विकास भी इस गि’रोह का मुखि’या  है, जिसकी तला’श पत्रकारनगर थाने की पुलिस को है। खास बात यह है कि साइबर क्राइ’म के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस व साइ’बर से’ल की ओर से अक्सर शिका’यतें ही नहीं द’र्ज की जातीं, जिसके चलते पीड़ि’तों को परे’शान होना पड़ता है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *