Press "Enter" to skip to content

बिहार में कोल्ड डे अलर्ट, फ़िलहाल ठंड से राहत नहीं

बिहार में फ़िलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली हैं। इसके पीछे पछुआ हवा मुख्य कारण हैं। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक,  28 जनवरी से एक बार फिर से कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। दरअसल इसका कारण बर्फीली हवा चलना और उससे तापमान नीचे जाना बताया गया हैं। जिससे एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड कहर बरपा सकती है। बिहार में अगले 72 घंटे तक बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन अधिकांश इलाकों में आसमान साफ होने की वजह से तापमान में कमी आयेगी।

Bihar Weather Update: Rain Warning In Many Districts Of Bihar Including  Patna And Bhagalpur, Know Weather Today Of Muzaffarpur, Bhagalpur And  Purnia | Bihar Weather Update: पटना और भागलपुर समेत प्रदेश के

मौसम विभाग के मुताबिक फिहलाल बिहार के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी इलाकों में ठंड का ज्यादा असर दिख रहा है जहां रात का तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री कम चल रहा है तो इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी दो से तीन डिग्री नीचे आ रहा है। ख़बरों के अनुसार, पिछले दिनों बिहार के शहरों की बात करें तो पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे, गया में सामान्य से सात डिग्री नीचे और पूर्णिया में सामान्य से पांच डिग्री नीच दर्ज किया गया है। इस दौरान उत्तरी बिहार में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से कुछ ही कम रहा हैं। बिहार के दक्षिणी इलाकों में भी दिन का पारा तीन से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने जो ताजा पूर्वानुमान लगाया है और जो जानकारी दी है उसके अनुसार दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। गणतंत्र दिवस के दिन खिली धूप के बावजूद बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहा। धूप के बाद भी ठंड के असर से लोग परेशान हैं।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *