Press "Enter" to skip to content

खेतों और सब्जियों की बोरी से निकलने लगी श’राब की खेप, दो त’स्कर गिर’फ्तार

बिहार: बेगूसराय से श’राब त’स्कर मामले में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई  हैं।अब सरसों की खेत में भी श’राब मिलने लगी है। बिहार में श’राब त’स्कर हर दिन नए-नए तरीके से शरा’ब की खे’प भेजने में लगे हैं।मधुबनी में खेत में छुपायी गयी थीं शराब की 4000 बोतलें। पढ़ें पूरी  खबर....... - News Today Jharkhandवहीं बिहार पुलिस भी त’स्करों को पकड़ने के लिए लगातार सख्ती कर रही है, लेकिन श’राब तस्क’र अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।बेगूसराय : सरसों के खेत से निकलने लगी शराब, छापेमारी में 100 कार्टून विदेशी  दारू जब्तश’राब त’स्कर कहीं खेत में श’राब छुपा रहे है तो कही सब्जी की आड़ में श’राब बेचने में लगे हैं। खबर के अनुसार, ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले में देखने को मिला, जहां श’राब बराम’दगी को लेकर बनाए गए एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने सरसों की खेत से करीब 100 कार्टन विदेशी श’राब बरा’मद किया है। दरअसल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनपुर ओपी के डुमरी गांव स्थित सरसों की खेत में नए साल के जश्न के लिए श’राब की बड़ी खे’प मंगाकर रखी गई है। इसी सूचना पर सरसो खेत में छापे’मारी कर करीब 100 कार्टून विदेशी श’राब को जब्त किया गया। बरा’मद श’राब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बतायी जा रही है। एएसआई ने बताया कि श’राब के खि’लाफ लगातार छापे’मारी जारी है।इतना ही नहीं,श’राब त’स्कर हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं इसलिए एक और अ’वैध विदेशी शरा’ब के काले कारो’बारी का भंडाफोड़ हुआ हैं। खबरों के अनुसार, गया के बाराचट्टी थाना अंतर्गत समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल में वाहन जांच के क्रम में सब्जी की आड़ में अवै’ध विदेशी श’राब के का’ले कारो’बार का भंडाफोड़ करते हुए उत्पाद पुलिस ने 792 बोतल विदेशी श’राब के साथ दो त’स्कर को गिर’फ्तार किया है। जमुई में शराब की खेप बरामद, झारखंड से हो रही थी तस्करी jamui police seized  consignment of liquor – News18 हिंदीसहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि झारखंड से भारी मात्रा में अवै’ध विदेशी श’राब की त’स्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। इसी दौरान झारखंड की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन को रोका गया और पूछ’ताछ किये जाने पर वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि पिकअप में सब्जी लोड है। लेकिन, संतोषजनक जबाब नहीं मिलने और श’क के आधार पर पुलिस के जवानों ने जब पिकअप की तलाशी ली तो सब्जी मटर से भरे बोरियों के बीच भारी मात्रा में श’राब मिली।  पुलिस की सख्ती के बाद भी त’स्कर नए साल के जश्न में श’राब की खे’प खपाने की तैयारी में दिन-रात जुटे हैं।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *