Press "Enter" to skip to content

“बिहार गौरव”- ‘गोल्डन गर्ल’ एक बार फिर डबल ट्रैप स्पर्धा में साधा निशाना गोल्ड पर

64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने फिर से स्वर्ण पदक जीतकर जमुई जिले और बिहार का नाम रौशन किया हैं। वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप स्पर्धा में ही देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया है।

Shreyasi Singh: CWG 2018: गोल्ड जीतकर बोलीं श्रेयसी सिंह, दादा-पापा का सपना  पूरा कर रही हूं - cwg 2018 shreyasi singh says after winning gold want to  fulfill father dreams | Navbharat Timesऊर्जा और उत्साह से भरी श्रेयसी सिंह को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देने के लिए  10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार सहित बिहार के बड़े मंत्री और नेताओं ने बधाई दी थी। जमुई जिलावासी श्रेयसी सिंह के इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं।‘बिहार गौरव’ श्रेयसी सिंह ने अपने  क्षेत्र में जिस तरह से सक्रिय रहते हुए भी नैशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए दो दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं, उससे उन्हें एक नए नाम से सराहा गया हैं – ‘गोल्डन गर्ल’ । जमुई विधायक के कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह और खुशी का माहौल हैं। जमुई भाजपा के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए  श्रेयसी सिंह को बधाई दी और कहा कि जमुई को ऐसे नेता का मिलना सौभाग्य की बात है।

श्रेयसी सिंह - विकिपीडिया

एक साथ खेल, सामाजिक और राजनीतिक कर्तव्य में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करना कितना कठिन है यह कोई भी अनुभवी व्यक्ति ही समझ सकता है। लेकिन जमुई विधायक ने जो कर दिखाया है उससे जमुई वासियों में हर्ष की लहर है और इसमें कोई शक नहीं है कि जिले की जनता ने जमुई की कमान सही हाथों में दी है।कार्यकर्ताओं ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक पाकर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के आगमन पर 14 दिसंबर 2021 को स्वागत करने का मन बनाया है। इसके लिए बेला में मेडिकल कॉलेज के उद्घटान की तैयारी में लगे कार्यकर्ता अब ‘गोल्डन गर्ल’ के स्वागत की भी तैयारी में जोरशोर से जुट गए हैं।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *