मुजफ्फरपुर : बिहार के गोपालगंज और बेतिया के बाद मुजफ्फरपुर में भी जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, गोपालगंज और बेतिया से पहले भी मुजफ्फरपुर के सरैया में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में जहरीली शराब का यह दूसरा कहर है। बुधवार को कांटी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से बीमार एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इससे यहां मरने वालों की संख्या छह हो गई है। इस व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था।
जहरीली शराब से लोगों की मौत पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी कांटी पहुंचे और जहरीली शराब पीने से मरने वाले को परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार के सांसद और विधायक शराब के कारोबार में संलिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार शराब के कारोबार में संलिप्त रहने वाले ग्राम पंचायत के मुखिया से लेकर सांसद तक की सदस्यता रद्द करने का कानून बनाए। उन्होंने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।
जानकारी हो कि कांटी प्रखंड में शराब से मौतों का सिलसिला तीन दिन पहले शुरू हुआ था। मंगलवार तक पांच लोगों ने दम तोड़ दिया था। अभी करीब आधा दर्जन से अधिक लोग इससे बीमार हैं। एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई है। सभी पीड़ित मणिकपुर नरोत्तम पंचायत के श्रीसियां व मानिकपुर गांव के हैं। बुधवार को कृष्णनंदन ओझा की मौत हो गई। कपरपुरा निवासी 35 वर्षीय कृष्णनंदन बतहू ओझा का बेटा था।
परिजनों का आरोप है कि सबने पंचायत चुनाव के प्रत्याशी द्वारा बांटी गई शराब पी थी। जानकारी हो कि यहां 15 नवंबर को मतदान होना है। पुलिस ने एक मुखिया प्रत्याशी समेत दो को गिरफ्तार किया है। परिजनों ने दो मृतकों का आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया। पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है।
Be First to Comment