Press "Enter" to skip to content

हाजीपुर : फिर एक करोड़ से अधिक के सोने की लूट

हाजीपुर। एक बार बिहार के हाजीपुर में सरेशाम करोड़ से ऊपर का सोना लूट लिया गया। घटना हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के पास की है।

आभूषण दुकान आदित्य ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपए से अधिक का सोना और 7 से 8 लाख रुपए नगद लूट कर लुटेरे फरार हो गए। अपराधी इतने पर भी नहीं माने, उन्होंने दुकानदार का मोबाइल, पर्स, सीसीटीवी का डीवीआर तो लूटा ही, दुकान में मौजूद ग्राहकों के मोबाइल फोन और पर्स तक लूट लिए।

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में वैशाली एसपी मनीष, एसडीपीओ राघव दयाल और नगर थाना के थानाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इधर, दुकानदार का कहना है कि पिस्टल देखकर हम क्या विरोध करें। सीने में गोली खाकर जान देने से अच्छा है कि लूटपाट करने दिया जाए। इसी कारण हमलोग शोर नहीं कर सके। स्वर्ण व्यवसाई संघ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।


अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी और दुकानदारों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालंाकि, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

आपको बता दें की अनवरपुर चौक इलाके से ही कुछ समय पहले देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड मुथूट फाइनेंस से हुआ था। और तो और उसके ठीक पहले पास के ही सुरभि ज्वेलर्स को भी इसी तरह लुटेरों ने अपना निशाना बनाया था।

हालांकि, मुथूट फाइनेंस लूट मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। काफी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया। बावजूद इसके लुटेरों पर पुलिस प्रशासन का शायद कोई खास असर नहीं पड़ा। शायद यही वजह है कि एक बार फिर अनवरपुर चौक के पास भीड़भाड़ वाले इलाके से इस तरह की लूट की घटना सामने आई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *