बगहा : कोरोना महामारी के दौरान सील किये गये भारत-नेपाल बॉर्डर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इससे यहां के लोगों में खुशी देखी जा रही है।
बतातें की शनिवार के दिन गंडक बराज के एक नम्बर फाटक पर नेपाल और भारत के सीमा पर तैनात अधिकारियों की लम्बी बैठक के बात यह फैसला लिया गया। वाल्मीकिनगर बॉर्डर के खुलते ही सीमावर्ती व्यवसायियो के साथ साथ आम लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। दोनों ही देशो के सीमा से लगने वाले व्यवसायी एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाइयां दे रहे हैं ।
बतातें चलें कि पिछले डेढ़ वर्ष से इंडो नेपाल आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। बॉर्डर के खुलने की लोगों को जैसे ही जानकारी मिली तो सारा सीमावर्ती शहर खुशी के जश्न में डूब गया । लोग एक दूसरे को मिलकर और फोन के जरिये बधाइयां देते देखे गए।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देशो के लोगों के बीच बेटी और रोटी का रिश्ता है। इस वजह से आपस मं प्रगाढ़ रिश्ता आम लोगों के बीच कायम हो चला है। यह रिश्ता कोई नया नहीं है,बल्कि सदियों पुराना है।
बहरहाल दोनों देशों के आम लोग कुछ शर्तों के साथ पूर्व की तरह ही अब एक-दूसरे देशों में आ जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो फिलवक्त साइकिल, पैदल और मोटरसाइकिल को ही प्रवेश करने की इजाज़त दी गई है ।
Be First to Comment