Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आईपीएस, करता था यौन शोषण

समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को अरेस्ट किया, जो फर्जी आईपीएस ऑफिसर बनकर लोगों पर रौब गांठता था। एक महिला की शिकायत पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

महिला ने युवक पर फर्जी आईपीएस बन शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आवेदन मिलते ही एसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर सदर डीएसपी शहबान हबीब फाकरी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई। इसके बाद छापेमारी कर फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी सदर डीएसपी ने नगर थाना पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

सदर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से आईपीएस की नकली ड्रेस, रिवाल्वर, गोली, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी आईपीएस के इतिहास को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उक्त युवक फर्जी आईपीएस बनने के आरोप में इससे पहले भी एक बार जेल जा चुका है। युवक कभी अपना नाम अमित झा तो कभी अमन परासर तो कभी दिलखुश बताता है। वह दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *