Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : स्वच्छता पखवाड़ा पर रेल कर्मियों ने स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

मुजफ्फरपुर।‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत ’ मिशन के तहत स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के तहत भारतीय रेलवे 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘ स्वच्छता पखवाड़ा ’ का आयोजन कर रही है। इसके लिए रेल कर्मियों ने अपने परिसर को स्वच्छ रखने और श्रमदान कर इस मुहिम में अपने योगदान का संकल्प लिया।

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय और पांचों मंडलों में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया रहा है । इस दौरान स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्वच्छता प्रतियोगिता, निबंध और ड्राईंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा।

‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के पहले दिन गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के दिशा-निर्देश पर कार्यक्रम की शुरुआत अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर की गई। इस अवसर रेल कर्मियों ने अपने परिवेश को स्वच्छ रखने एवं श्रमदान कर इस मुहिम में अपने योगदान का संकल्प लिया।

मुख्यालय परिसर में अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा परिसर को स्वच्छ रखने हेतु सांकेतिक सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश दिया गया। इस मौके पर मुख्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इसी क्रम में रेलकर्मियों तथा उनके आसपास बेहतर स्वच्छ वातारण बनाने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘ के स्लोगन के साथ स्काउट एंड गाईड द्वारा फेरी निकाली गयी।

इधर मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत रेल कर्मचारियों और आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए ‘प्रभात फेरी’ निकाली गयी। संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सभी अनुदेशक, स्टाफों एवं प्रशिक्षु ‘ प्रभात फेरी ’ में शामिल हुए। इसमें क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में आये लगभग 200 प्रशिक्षु ने भाग लिया।

वरिष्ठ प्राचार्य ने बताया कि सुबह सात बजे बटलर चौक संस्थान के छात्रावास से प्रभात फेरी शुरू हुआ लीची बगान, बटलर चौक, इमली रोड, स्टेशन, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक कम्पनीबाग होते हुए संस्थान में समाप्त हो गया। उधर स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत सोनपुर मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक नीलमणि, अपर रेल प्रबंधक (टू ) एम एम प्रसाद और सभी शाखा अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्तिथि में बरौनी जंक्शन पर स्वच्छता शपथ के साथ की गई।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उन्होंने बरौनी स्टेशन पर कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 सफाई कर्मियों को पीपीई किट भी प्रदान किया।

सोनपुर रेल मंडल में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
17 सितंबर- स्वच्छता संवाद – रेल यात्रियों को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना।
18 से 20 सितंबर- स्वच्छ स्टेशन- मंडल के सभी स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान।
21 से 22 सितंबर- स्वच्छ रेलगाड़ी- सभी गाड़ियों में विशेष साफ सफाई तथा निरीक्षण।
23 से 24 सितंबर- स्वच्छ परिसर- रेलवे कालोनियों, रनिंग रूम, प्रतिक्षालय, कोचिंग डिपो, इत्यादि की विशेष साफ सफाई।
25 से 27 सितंबर- स्वच्छ आहार- रेलवे प्लेटफार्म तथा रेल परिसर में चलने वाले फ़ूड स्टाल्स का निरीक्षण तथा विशेष साफ सफाई।
28 सितंबर- स्वच्छ नीर- पीने के पानी के स्रोतों तथा नलों इत्यादि की विशेष साफ सफाई।
29 सितंबर- स्वच्छ प्रसाधन – स्टेशन, रनिंग रूम, प्रतिक्षालय आदि के शौचालयों की विशेष साफ सफाई।
30 सितंबर- स्वच्छ प्रतियोगिता- पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कार वितरण।
16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम।

 

Share This Article
More from SARANMore posts in SARAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *