दरभंगा में एक शराबी नकली पुलिस बनकर वाहन चेकिंग कर रहा था। उसके पास पुलिस लिखी बाइक भी थी। उसने शराब के नशे में उसने एक स्कूटी सवार से मारपीट भी की। हालांकि, समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी बाइक से शराब भी बरामद की गयी है।
मजे की बात यह है कि शराबी ने न सिर्फ थाने पर शराब पीने की बात कैमरे के सामने कबूल की, बल्कि बड़ी ठसक के साथ बाइक में शराब होने की बात भी कबूल कर सभी को हैरान कर दिया। बात इतने पर ही नहीं रुकी, उसने शिकायत करनेवाले व्यक्ति को थाने पर ही काट डालने धमकी भी दी। इसके बाद उसने अपने संबंधी पुलिस वाले का पूरा रौब भी दिखाया।
दरअसल दरभंगा के सरमोहनपुर से शंभु कुमार अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पुलिस लिखी बाइक सवार व्यक्ति संतोष यादव ने ट्रिपल लोड का हवाला देकर पहले उनकी स्कूटी रुकवाई, फिर लाइसेंस दिखाने को कहा।
शंभु ने उसे पुलिस वाला समझ अपना लाइसेंस दिखाया भी, लेकिन बाइक सवाल उंसे ट्रिपल लोड का हवाला देकर सोनकी थाना चलने और फाइन जमा करने को कहा। स्कूटी सवार ने इसका विरोध करते हुए घटना इलाका सदर थाने की होने की बात कह सदर थाना चलने कहा। लेकिन, बाइक सवार उसे सोनकी थाना इलाके जाने की जिद करने लगा।
इसी बीच विवाद बढ़ने पर शराबी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर जब कुछ लोगो की भीड़ जमा हुई तो बाइक सवार ने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन, लोगों ने उसकी बाइक की चाबी निकाल कर इसकी सूचना विश्विद्यालय थाने को दी। मौके पर थाने की गस्ती पुलिस पहुची और फर्जी पुलिस बने संतोष यादव को बाइक सहित थाने ले पहुची। पीड़ित शंभु कुमार की लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाने पर पहुचे आरोपी संतोष यादव ने बताया कि बाइक उनके चाचा की है, जो पुलिस की नौकरी में हैं। वे मधुबनी ज़िले में पदस्थापित हैं। वह अपने चाचा की बाइक लेकर निजी काम से दरभंगा आया था। संतोष यादव ने यह माना कि वह फिलहाल शराब के नशे में है। उसकी बाइक की डिक्की में भी शराब रखी हुई है।
लेकिन, उसने फर्जी पुलिस की घौंस दिखाकर किसी के साथ मारपीट नहीं की। उसने थाने पर ही खुलेआम मारपीट का इल्जाम लगाने वाले को काट देने की धमकी भी दी ।
वही पीड़ित शंभु कुमार ने बताया कि पहली बार तो उन्होंने उसे अलसी पुलिस समझ सभी कागजात दिखाए, लेकिन शराब के नशे और सोनकी थाना ले जाने की बात पर उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने उनकी बाइक की चाभी निकाल पुलिस को इसकी सूचना दी।
Be First to Comment