समस्तीपुर। नून नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण मोरवा प्रखंड के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित है। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है। जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।
लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। यहां जिला प्रशासन लापरवाही देखने को मिल रही है। बीते सोमवार को रात नून नदी का बांध चकसिकन्दर गांव के पास टूट गया था। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था।
सूचना मिलने के बाद मोरवा प्रखंड के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को बांध की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ एक ट्रैक्टर और सैंड बैग भेजा गया।
जिससे ग्रामीणों के द्वारा बांध को बांधने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पानी का बहाव जारी है। लगातार नून नदी के बढ़ते जलस्तर से कई स्थानों पर बांध के ऊपर से पानी ओवरफ्लो होकर बह रही है।
Be First to Comment