दिल्ली से पटना लौटने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब यह फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है। उन्होंने कहा कि हमने तो उनके समक्ष अपनी पूरी बात रख दी है।
सीएम ने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री से जातिगत जनगणना पर विस्तार से बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना सभी के लिए उचित है और देश के हित में है। इसकी मांग हम शुरू से करते रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने में सन् 1931 में ही जातिगत जनगणना हुई थी। उसी के आधार पर सब कुछ मान कर आज भी हम चल रहे हैं। यह सही नहीं है। इसलिए एक बार फिर से जातिगत जनगणना कर ली जानी चाहिए।
Be First to Comment