वैशजी जिले के गोरौल प्रखंड के गोढ़िया चौक पर दुकानदारों के अतिक्रमण पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। अतिक्रमण एनएच 22 के किनारे किया गया था।
चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस का रवैया काफी अक्रामक दिखा। इसके लिए गोरौल के सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल और एसआई संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। जेसीबी से बड़े-बड़े मकानों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटा दिया गया।
सीओ पाटिल ने बताया कि पटना हाईकोर्ट द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है । गोरौल चौक सहित कई जगहों के लोगो का कहना था कि हमलोगों को अभीतक मुआवजा नही मिला है।
जमीन मालिकों की शिकायत पर सीओ से पूछा गया कि अनेकों जमीन मालिक की जमीन और मकान के राशि का भुगतान नहीं हुआ है । इस पर सीओ ने बताया कि इसके लिये जिला पदाधिकारी ही निर्णय लेंगे। जिनको आपत्ति है, वे जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।
Be First to Comment