Press "Enter" to skip to content

गंगा का जलस्तर बढ़ने से छपरा के कई गांव जलमग्न

गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से छपरा जिले के सदर प्रखण्ड के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इससे दर्जनभर गांवों के लोग कैदी की तरह जीवन जीने को मजबूर हो गये हैं।

इन गांवों से निकलने के लिए एकमात्र सहारा नाव ही है। डोरीगंज बाजार पर खनुआ नाला से आने वाला बाढ़ का पानी लोगो के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

सोमवार को यहां पर आलू लदी एक पिकअप वैन खनुआ नाले के पास आकर पलट गयी। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला।

इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप के ड्राइवर और सहचालक को पिकअप से निकाल कर अस्पताल भेजा। वहीं सदर प्रखंड के पूर्वी बलुआ, पीपरा सहित कई गाँव गंगा नदी के पानी से घिर गए हैं और जलकैदी बने हुए हैं।

सुविधाओ के नाम पर इन ग्रामीणों को कुछ भी मुहैया नही कराया गया है क्योंकि इस इलाके को अभी बाढ़ ग्रस्त घोषित नही किया गया है। मूसेपुर इलाके में तीन दिन पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ ग्रस्त इलाको का निरीक्षण करने के दौरान पहुँचे थे।

उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था लेकिन इस इलाके में किसानों को लाखों की क्षति हुई है और उनकी फसलों को बाढ़ के पानी ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *