पटना सिटी के कई इलाकों में गर्मी का मौसम में पेयजल का संकट है। वही नल जल योजना में पाइप बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क और गड्ढे लोगों के लिए आफत बने हैं। इस को लेकर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के चाईटोला इलाके के बार्ड- 71 के लोगों का हंगामा जारी है।
आक्रोशित लोग सरकार और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इलाके के लोग कहना है,सड़क खोदे जाने और पीने का पानी उपलब्ध न होने के कारण पिछले एक माह से परेशानी झेल रहे। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं।
ऐसे में सरकार की नल जल योजना की पोल खुलती नजर आ रही है। पे जल समस्या से झूझ रहे लोगो का कहना एक माह से पीने का पानी के लिए बाल्टी और पानी का पात्र लिए इधर उधर भटक रहे है लेकिन पेजल के लिए बोरिंग व्यवस्था नहीं की जा रही है।
अब सड़क के बीचों बीच चार फिट गड्ढा खोद कर लोगो का आना जाना दुर्लभ कर दिया है। इस गढ्ढे में कई बच्चे और बड़े लोग गिर कर घायल हुए है और उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा है। पर इस समस्या को कोई देखने वाला नही है। आक्रोशित लोगो का कहना है कि गर्मी का मौसम में इलाके के लोग बून्द -बून्द पानी के लिए तरस रहे ही लेकिन एक माह से सप्लाई का पानी नसीब नही हुआ है। वही आक्रोशित लोगों का कहना है कि पेजल की समस्या और सड़क की समस्या दूर नही होने पर आंदोलन करेंगे।
Be First to Comment