मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जिलों पटना, गया और नालंदा का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने हवाई सर्वेक्षण कर देखा है।
अब संबंधित जिलों के पदाधिकारी से बात कर राहत के निर्देश भी देंगे, ताकि किसी को कोई दिक्कत नही हो।
इसके लिए राज्य सरकार प्रयास भी कर रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग भी सब कुछ कर रहा है। उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री से डेलिगेट्स के मुलाकात को लेकर हमने पत्र लिख दिया है, जब समय मिलेगा प्रधानमंत्री आएं, मुलाकात करेंगे।
Be First to Comment