Press "Enter" to skip to content

मनीष कश्यप के साथ मारपीट

बिहार के फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ पटना के पीएमसीएच अस्पताल में मारपीट हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के बाद डॉक्टरों ने मनीष को अधीक्षक के ऑफिस में बंधक बना लिया.

बताया जा रहा है कि मनीष किसी काम से पीएमसीएच गए हुए थे. इस दौरान उनकी जूनियर डॉक्टरों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद ये घटना घटी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद की जड़ क्या थी. दरअसल यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच झगड़ा हो गया है.

पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की घटना के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. कुछ लोगों ने बताया कि यूट्यूबर संभवतः कैंपस में वीडियो शूट कर रहा था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और बात बिगड़ गई.

पिछले साल जब तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा हुई थी उस वक्त मनीष ने अपने चैनल पर एक फेक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने गलत बताते हुए केस दर्ज किया था. तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की थी. तमिलनाडु में उनके खिलाफ 6 मामले दर्ज हुए थे. 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली थी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *