MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : समाहरणालय सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी ने तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जिले में चल रही तैयारियों की समी’क्षा की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्दे’श दिया। आगामी 22 अक्टूबर 2020 को तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर मतदान की तिथि निर्धारित है।
इस सिलसिले में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहि’ता का अनुपा’लन सुनि’श्चित कराने का निर्दे’श दिया। बताया गया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहि’ता कोषांग तथा व्यय अनुश्र’वण कोषांग ही आदर्श आचार संहि’ता उल्लं’घन के मामले की निग’रानी करेगी तथा व्यय से संबंधित मामले व्यय एवं अनुश्र’वण कोषांग द्वारा अनुश्र’वण किया जाएगा। व्यय एवं अनुश्र’वण कोषांग के तहत गठित फ्लाइंग स्क्वा’यड टीम और भी एस टी टीम ही विधान परिषद चुनाव में भी अपना कार्य करेगी।
जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों पर की जानेवाली व्यव’स्थाओं को ससमय पूरा कराने का निर्दे’श दिया। वहीं कार्मिक व सामग्री कोषांग को चुनाव के लिए आवश्यक तैयारी तथा ससमय कर्मियों की प्रतिनि’युक्त करने का निर्दे’श दिया गया। इसके अलावा विधि व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्दे’श दिया गया। विधान परिषद के चुनाव से संबंधित व’ज्रगृह तथा मतगणना केंद्र मुजफ्फरपुर के एमआईटी में बनाया गया है। जहां 12 नवंबर को मतग’णना का कार्य संपन्न किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह आज एमआईटी में तैयार किए जा रहे मतग’णना केंद्र एवं व’ज्रगृह का निरीक्षण भी किया। व’ज्रगृह को अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया गया। व’ज्रगृह एवं मतपत्र तथा मतग’णना केंद्र से संबंधित सभी कार्यों को शीघ्र निष्पा’दित करने का निर्दे’श संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
मतदान केंद्र का विव’रण दीवाल लेखन के द्वारा प्रद’र्शित करने, मतपत्र की उपलब्धता, व’ज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का स-समय तैयारी, डि’स्पैच एवं कले’क्शन के लिए टीमों का गठन, व’ज्रगृह की सुरक्षा, मतदान कर्मियों का रूट चार्ट , नियंत्रण कक्ष का गठन, मतगणना की तैयारी, मतदान के निर्वाचन के हर स्तर पर कोविड प्रोटोकॉ’ल का अनुपा’लन, शत प्रतिशत केंद्रों पर वेबका’स्टिंग की व्य’वस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्दे’श दिया है। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदधिकारी सामग्री कोषांग, कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहि’ता कोषांग, मीडिया कोषांग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Be First to Comment