दरभंगा: दरभंगा एम्स की मांग को लेकर बीजेपी का अनिश्चितकालीन अनशन जारी है। शोभन में एम्स के लिए प्रस्तावित जगह पर बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर की ओर से जारी अनशन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दरभंगा में हर हाल में एम्स बनेगा। इसमें जो भी बाधा राज्य सरकार पैदा करेगी उसे हटाने के लिए हम लोग सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जल्द ही जाएगी। बहुत दिनों तक रहने वाली नहीं है। राज्य सरकार ने एयरपोर्ट को भी रोकने का प्रयास किया था, लेकिन दरभंगा की जनता, सांसद और विधायक ने ऐसा होने नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमने घोषणा कर दी है तो दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू होकर रहेगा। अनशन स्थल पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल, केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, कई विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचे हुए हैं।
आपको बता दें कि दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर एम्स का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग को लेकर तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ वर्षों से अधिक समय से आठ करोड़ मिथिलावासियों को एम्स के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। आज तक 200 एकड़ उपयुक्त जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
उन्होने कहा कि महागठबंधन के लोग चिह्नित जमीन पर जाकर धरना देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उन्हें डर था कि लोगों को गड्ढे वाली जमीन का असलियत पता चल जाएगा। सांसद ने कहा कि बीते कुछ दिनों से एनओसी शब्द का जिक्र कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पत्र का आज तक कोई जवाब नहीं दिया है। अगर पत्र का जवाब दिया गया है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।
Be First to Comment