लोकसभा चुनाव अब कुछ ही महीने दूर रह गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब इसका स्लीपर वर्जन को नए साल के आसपास लॉन्च करने की तैयारी में है। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की डिजाइन और इंटीरियर तकरीबन पूरी कर ली गई है। रेल मंत्रालय की ओर से इस 16 कोच वाली ट्रेन को फाइलन टच दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का बेसिक डिजाइन फाइलन कर लिया गया है। फिलहाल इसके डिटेल पर काम जारी है। हमें उम्मीद है कि नए साल के आसपास यह ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।’ इस ट्रेन में मौजूद स्पीकर कोच की तुलना में बड़ी बर्थ और उससे बेहतर साज-सज्जा होगी। यहां यात्रियों को पहले से कहीं अधिक कंफर्ट और क्लास का अनुभव होगा। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपग्रेडेड और चौड़ा टॉयलेट मुहैया कराएगा। साथ ही हर एक यात्री के लिए चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी जाएगी।
नए वेरिएंट में कोचों की संख्या में बदलाव संभव
मिली जानकारी के मुताबिक, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) वंदे भारत और इसके वेरिएंट का प्रोडक्शन कर रहा है। इसकी ओर से 16-कोच के शुरुआती डिजाइन पर काम चल रहा है। यह पूरी तरह से एसी ट्रेन होगी जिसमें 11 थ्री-टियर कोच, 4 टू-टियर कोच और 1 फर्स्ट क्लास कोच होगा। हालांकि यह अभी शुरुआती डिजाइन ही है। इसके बाद के वेरिएंट्स में कोचों की संख्या घट या बढ़ सकती है। इसके अलावा भी कई सारी दूसरी खासियतें हैं जो कि वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनों को स्पेशल बनाती हैं। रेलवे को इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये ट्रेनें भी खूब लोकप्रिय होंगी।
स्लीपर वंदे भारत में कहीं बेहतर सुविधाएं
सामान्य स्लीपर ट्रेनों, यहां तक कि राजधानी और तेजस एक्सप्रेस की तुलना में भी वंदे भारत में बेहतर सुविधाएं होंगी। यह सही कि इसमें सोने की व्यवस्था होगी, मगर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर और चेयर-कार वर्जन समान होंगे। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिजाइन किया जा रहा है।
Be First to Comment