गया: बिहार में एक बड़ा रेल हा’दसा टल गया है। सासाराम में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हाद’सा करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। ये स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर है। मालगाड़ी डीडीयू से गया की तरफ जा रही थी, तभी अचानक पटरी से उतर गई। इस रेल हाद’से की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे से मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई है। इसलिए यात्री ट्रेनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
वहीं, माल ढुलाई वाला डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप तथा डाउन दोनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस हा’दसे के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा रेलवे के माल ढुलाई वाले लाइन के परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, मालगाड़ी का सभी डब्बा खाली था। मालगाड़ी का डब्बा रेलवे लाइन से बिखर कर आसपास के गेहूं के खेतों में बिखर गया है तथा उसके कल पुर्जों के पर’खच्चे उड़ गए हैं। रेल अधिकारी का कहना है कि शाम तक दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा। गया-धनबाद रूट पर घाटी से उतरते समय एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया।
इससे मालगाड़ी की रफ्तार 150KM प्रति घंटे तक पहुंच गई। गुरपा स्टेशन से पहले इसे स्लिप साइडिंग करके रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान कपलिंग टूटने से उसकी 57 बोगियां पलट गईं। वहीं इंजन एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा। हालांकि बोगी रगड़ खाने और स्लिप साइडिंग की वजह से 400 मीटर दूर जाकर इंजन भी रुक गया। इस रेल हाद’से के बाद अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। हा’दसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया गया है। 10 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
Be First to Comment