बिहार : प्री-मानसून की पहली बारिश और वज्रपात (आसमानी बिजली) बिहार में क’हर बनकर बरपा है। 24 घंटे में सिर्फ कुछ देर की बारिश और आंधी में बिहार के 16 जिलों में 33 लोगों की मौ’त हो गई है। CM नीतीश कुमार ने मृ’तकों के परिजनों को तउपलब्ध कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
इसके साथ ही CM ने आंधी-वज्रपात से घरों और फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
CM की अपील-खराब मौसम में घर से न निकलें
इसके साथ ही CM ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आंधी के कारण पेड़ गिरने से कहीं आवागमन बाधित हुआ है तो उसे तुरंत शुरू करवाएं। CM ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
सबसे ज्यादा भागलपुर में 7 मौ’त हुई है
आंधी और वज्रपात से भागलपुर में 7, मुजफ्फरपुर में 6, सारण में 3, में लखीसराय में 3, मुंगेर में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही समस्तीपुर में 2, जहानाबाद में 1, खगड़िया में 1, नालंदा में 1, और पूर्णिया में 1 मौत हुई है। बांका में 1, बेगूसराय में 1, अररिया में 1, जमुई में 1, कटिहार में 1 और दरभंगा में 1 व्यक्ति की मौ’त हुई है।
Be First to Comment