Press "Enter" to skip to content

Lenovo ला रही हैं नए डिजाइन का लैपटॉप, टैबलेट भी होगा फिट

टेक कंपनी लेनोवो जल्द ही एक नए डिजाइन का लैपटॉप लाने वाली हैं। लेनोवो अपने थिंकपैड और थिंकबुक सीरीज के लैपटॉप को खास प्रोडक्टिविटी के लिए बनाती है। कंपनी जल्द ही एक नया लैपटॉप 17-इंच लेनोवो थिंकबूक प्लस लाने वाली है। इस लैपटॉप का डिजाइन बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया हैं। Lenovo ThinkBook Plus Leaked Images shows secondary screen Look Like Tablet  Check Other Features | धूम मचाने आ रहा दो स्क्रीन वाला धमाकेदार Laptop,  कीबोर्ड के पास होगा 'Tablet' | Hindi News, टेकजानकारी के अनुसार, दरअसल, इस लैपटॉप के कीबोर्ड में एक टैबलेट भी लगा होगा, जो जाहिर तौर पर एक नया डिजाइन तो है ही, साथ ही आपके काम को आसान भी बनाता है। मशहूर टिप्स्टर Evleaks ने ट्विटर पर इस लैपटॉप की ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं। जिससे लेनोवो थिंकपैड प्लस का नया डिजाइन सामने आया है।17-inch Lenovo ThinkBook Plus laptop comes with a built-in tablet of sortsतस्वीरों से पता लगता है कि डिवाइस विंडोज 11 पर काम करेगा और इसमें कीबोर्ड के दाईं तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले बिलकुल एक टैबलेट की तरह दिखता है। इस डिस्प्ले का इंटरफेस भी लेनेवो ने ही डिजाइन किया हैं।  Lenovo's leaked 17-inch ThinkBook Plus with unique built-in tablet now runs  Windows 11 - "हिंदी में सभी जानकारी"सेकेंडरी डिस्प्ले का यूजर इंटरफेस लैपटॉप के स्टार्ट मेन्यू की तरह है। इसमें ढेर सारे प्रोडक्टिव ऐप्स और फीचर्स का शॉर्टकट दिया गया है। उदाहरण के तौर पर- आप फोटोशॉप से लेकर, पावरपॉइंट, इंटरनेट ब्राउजर, एक्सेल शीट और फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स को सीधा एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा, बाकी ऐप्स भी यहां से आसानी से ओपन किए जा सकेंगे। यह लैपटॉप एक स्टाइलस के साथ भी आता है, जो जाहिर तौर पर सेकेंडरी स्क्रीन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, 17 इंच लेनोवो थिंकबुक प्लस में दो यूएसबी-सी पोर्ट, दो यूएसबी-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक इंटरफेस और हरमन कार्डन स्पीकर दिए जाएंगे। लैपटॉप को CES 2022 में लॉन्च किए जाने का अनुमान हैं।

Share This Article
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *