मोतिहारी : जिले में मनचले युवकों से सख्ती से निपटने के लिये नगर पुलिस ने महिला पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों की एक भैरवी वाहिनी टीम बनायी है। यह टीम महिलाओं और छात्राओं को छेड़खानी से बचाने के लिये हर समय तत्पर रहेगी।
शहर के कॉलेज, कोचिंग, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, मॉल और पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों यानी शहर में हर जगह वाहिनी की टीम सिविल ड्रेस में घूमती रहेगी। इस टीम की सदस्य बेवजह खड़े युवकों को पहले रोकेंगी, टोकेंगी, पूछेंगी इसके बाद चेतावनी देंगी। इसके बाद भी नहीं मानने वालों की तस्वीर ले लेगी।
इन सबके बाद भी नहीं मानने वालों को जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। एसपी नवीन चन्द्र झा का कहना है कि महिलाओं और छात्राओं की छेड़खानी से बचाव और सुरक्षा के लिए भैरवी वाहिनी टीम बनायी गयी है।
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता और नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय इस टीम के कार्यों की समीक्षा करेंगे। भैरवी वाहिनी टीम की प्रभारी नगर थाने की एसआई सुषमा कुमारी को बनाया गया है ।
इस अभियान के पहले दिन एमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए भैरवी वाहिनी का स्वागत किया। उन्होंने टीम के सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
एसआई साईना परवीन ने बताया की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भैरवी वाहिनी का गठन किया गया है। हम लोग सादे लिबास में तैनात रहेंगी, ताकि महिलाओं को किसी तरह का परशानियों का सामना न करना पड़े और मनचलों पर कार्रवाई की जा सके। इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है।
प्राचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि नगर थाने का यह काम काफी महत्वपूर्ण है। भैरवी वाहिनी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीच्यूट में पढ़ने वाली छात्राओं की संकटों से रक्षा करेगी। सादे लिबास में बिहार पुलिस की ये जांबाज बेटियां गुंडों और मवालियों पर कहर बन कर टूटेंगी और उन्हें हवालात का रास्ता दिखाएंगी । इससे चौक चौराहों पर गुंडागर्दी व छेड़छाड़ पर रोक लगेगी।
Be First to Comment