वैशाली (गोरौल)। राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रुसुलपुर कोरिगांव में चोरों ने स्कूल का आलमीरा तोड़कर कई कागजात गायब कर दिये हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने आलमीरा तोड़कर माइक और कई कागजात गायब कर दिया है।
इधर, विद्यालय के पोषक क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि बंद पड़े इस विद्यालय में कोई चोर क्या चुराने आयेगा। चोर विद्यालय में आया और दर्जनों महत्वपूर्ण अभिलेख लेकर फरार हो गया और विद्यालय परिवार को इसकी भनक न लगी। यह बात किसी को हजम नही हो रही है।
लोगों में चर्चा है कि यह चोरी एक सुनियोजित तो नहीं थीं। कहीं किसी घोटाले को छुपाने के लिये तो अभिलेख की चोरी नहीं करवाई गई है। रात्रि में यदि चोरी होती भी है तो चोर कागजात लेकर क्या करेंगे।
विद्यालय के कागजात से चोरों का क्या लेना देना है। विद्यालय के लेखा जोखा से सम्बंधित अभिलेख भी गायब होने की बात कही जा रही है। विद्यालयों में पोषण, मध्याह्न भोजन, छात्रवृति सहित विद्यालय विकास के लिये आये राशि में की गई लूट खोसोट को जगह धराने के लिये नहीं तो अभिलेख चोरी का आरोप लगाया जा रहा है।
हालांकि विभाग द्वारा इस चोरी मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कराने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय की तरफ से अभी प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन नहीं आया है। आवेदन मिलते ही समुचित कारवाई की जाएगी।
Be First to Comment