मधुबनी : इस बार दुर्गा पूजा तो पंडालों में की जा रही है, लेकिन सभी पूजा पंडालों में कोरोना गाइड लाइन्स का पालन पूरी तरह से हो रहा है। इसका ध्यान पूजा समितियोंे को रखना होगा।
ये बातें शनिवार को कलुआही थाना परिसर में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में कही गयीं। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने की। बैठक में कलुआही के सीओ रसिक लाल टुडू भी शामिल थे।
बैठक में सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल ने सभी लोगों से दूर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह किया। कलुआही थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल ने ने बताया कि डीजे बजाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना, पंडाल का आकार छोटा होना, पंडाल में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था अनिवार्य होनी चाहिए। थानाध्यक्ष ने बताया विसर्जन जुलूस में अधिक से अधिक 20 लोग कोविड-19 का पालन करते हुए होंगे।
उन्होंने बताया कि जो भी पूजा कमेटी बिहार सरकार की गाइड लाइन्स को नहीं मानेगी, वैसी कमेटी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी को कोरोना गाइड लाइन्स का भी पूरी तरह से पालन करना होगा।
Be First to Comment