बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आ रही है। कोटवा थाना क्षेत्र के लोगों ने लापता छह साल के बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर शनिवार को थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।
दरअसल मामला कोटवा थाना के राजपुर मठिया गांव का है। यहां से तीन दिन पहले छह साल के बच्चे साबिर अली का अपहरण हो गया था। इसके बाद से अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामणों ने थाने का घेराव किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थानाध्यक्ष नितिन कुमार आरोपितों से पैसे लेकर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि तीन माह पहले अपहृत बच्चे के 10 वर्षीय भाई की बांस में लटकाकर आरोपितों ने ही ह’त्या कर दी थी। कोटवा पुलिस ने उस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। हालांकि आक्रोशितों के इस आरोप में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बतादें कि अपहृत बच्चा कोटवा थाने के राजपुर मठिया निवासी भुटेली मियां का बेटा है।
इधर, मामले कि जानकारी मिलते ही मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है। हालांकि बच्चे के गायब होने पर परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया था। लेकिन, आज नाम लेकर आरोप लगा रहे हैं।
Be First to Comment