एग्जिट पोल में महागठ’बंधन को बढ़त दिखाए जाने पर प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि वास्तविक परि’णाम के लिए और दो दिन का इंतजार कीजिए। पार्टी के साथियों, कार्यकर्ता’ओं से मिला हमारा जो फीडबैक है उसके मुताबिक एनडीए की सरका’र निश्चित तौर पर बनने जा रही है।
उधर, शनिवार की शाम मत’दान की समाप्ति पर बशिष्ठ नारायण ने मतदान में उत्साह’पूर्वक शामिल होने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी। कहा कि कोरोना काल में लोक’तंत्र के इस उत्सव को स’फल बनाने से बिहार का गौरव बढ़ा है। कहा कि तीसरे चरण की 78 सीटों पर फी’डबैक लेने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बिहार की जनता ने दिल खो’लकर नीतीश कुमार को आ’शीर्वाद दिया है। उन्हें अपने ‘निश्चय’ पर अमल करने के लिए वोट की ताकत दी है। बिहार में नीतीश कुमार के योग’दान की लकीर इतनी लंबी है कि उसे पार करना किसी के बूते में नहीं है। 10 नवंबर को आने वाला चुनाव परि’णाम साबित कर देगा कि बिहार की जन’ता जातपात की संकीर्ण राज’नीति से ऊपर उठकर विकास के एजेंडे पर चलना जान गई है।
जनता ने विकास पर दिया है वोट
रिजल्ट पूर्व अ’नुमान पर पूर्व वि’धान पार्षद प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार व प्रधान’मंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों पर वोट दिया है। जनता ने अपने मतों का जो प्रक’टीकरण किया है, उसका फला’फल 10 नवम्बर को दिखेगा।
Be First to Comment