दूसरे चर’ण का प्रचार खत्म होने के साथ ही महागठबं’धन ने एक और चुनावी दांव खेला। विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर डबल इंजन सरका’र को कोसा। वहीं यह वायदा किया कि मुख्य’मंत्री बनने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव विशेष राज्य का मांगपत्र लेकर प्रधान’मंत्री के पास जाएंगे। कहा कि केंद्र ने हठ’धर्मिता नहीं छोड़ी तो बिहार की जन’ता की ओर से तेजस्वी यादव आम’रण अनशन पर बैठेंगे।
राजद सांस’द मनोज झा ने कहा कि बिहार को भीख नहीं अपना अधि’कार चाहिए। मनोज झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधा’नमंत्री के भा’षणों को निराशा’जनक बताते हुए कहा कि उन्हें बिहार और बिहारियों के सरो’कारों से कोई मत’लब नहीं।
संयुक्त प्रेस’वार्ता में मनोज झा ने कहा कि कोरोना काल में पीएम और बिहार के सीएम को छोड़’कर सबने बिहा’रियों का दर्द देखा है। तब इनके मुंह से सहानु’भूति के दो शब्द भी नहीं निकले। अप्रैल 2018 में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि बिहार और बिहा’रियों के कारण देश पिछड़ा है। तब हमने पीएम को पत्र लिखकर आ’पत्ति जताई थी। कहा था कि बिहा’रियों ने ही इस देश को नई दिशा दी है। प्रधान’मंत्री छठ तक मुफ्त राशन की बात करते हैं तो क्या उसके बाद बिहा’री गरीबों को भूख नहीं लगेगी। राजद सांसद ने कहा कि इतिहास के बासी पन्ने पलटने वाले प्रधान’मंत्री जी को मुजफ्फरपुर बालि’का गृहकांड और उन घोटा’लों का भी जिक्र करना चाहिए, जो उन्होंने 2015 में गिनाए थे।
नौजवा’नों के इतना खिलाफ क्यों हैं पीएम: खेड़ा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल किया कि आखिर नौज’वानों के इतना खिलाफ क्यों हैं नरेंद्र मोदी। प्रधान’मंत्री और इस डबल इंजन सरका’र के पास बिहार के लोगों के लिए कोई एजेंडा नहीं है। बिहार से नई राजनीति की शुरुआत हो रही है, जहां असली मुद्दों पर चुना’व लड़े जाते हैं। आरोप लगाया कि भा’जपा चुनाव को भटका’ना चाहती है। कहा कि बिहार के लोग किसी के बहका’वे में नहीं आने वाले। श्री खेड़ा ने कहा कि बि’हार को कुछ दे पाने की मौजू’दा सरकार में क्षमता ही नहीं है। प्रदेश प्रव’क्ता राजेश राठौड़ भी मौजूद रहे।
Be First to Comment