Press "Enter" to skip to content

“भाजपा का ‘400 पार’ का दावा हवाहवाई, केंद्र में बनेगी इंडी गठबंधन की सरकार”, मल्लिकार्जुन खरगे

पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। आखिरी चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है और कहा कि बीजेपी की 400 सीटें जीतने की बात हवाहवाई साबित होगी और केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।

बीजेपी का 400 लोकसभा सीट जीतने का दावा महज चुनावी रणनीति या कोई बड़ी  तैयारी? - BJP slogan to win 400 Lok Sabha seats election strategy or some  big preparation opns2 - AajTak

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से देश के लोग नाखुश हैं और जनता नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को स्वीकार नहीं करना चाहती है और यही नतीजे सामने आने वाले हैं। खरगे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी ने काम किया है। साथ ही साथ संविधान और लोकतंत्र का मुद्दा भी लोगों की जेहन में है।

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई को लेकर खासे परेशान हैं, यही वजह है कि अब वह इंडी गठबंधन की सरकार चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन बहुमत के आंकड़े 272 से ज्यादा सीटें लाने वाली है और मोदी सरकार फिर से रिपीट नहीं होगी।

 

 

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में कुछ सीटें पा सकती है लेकिन तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन में शामिल दलों के कारण बीजेपी के अधिक सीटें मिल रही हैं। लोगों को समझ में आ गया है कि बीजेपी किस तरह से आरक्षण को खत्म कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *