Press "Enter" to skip to content

आईपीएल 2024 नीलामी में बिहार के क्रिकेटर सुशांत मिश्रा का कमाल, करोड़ो की लगी बोली

बिहार: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में बिहार के क्रिकेटर सुशांत मिश्रा ने कमाल कर दिया है। दरभंगा जिले में अलीनगर के तुमौल गांव में रहने वाले सुशांत मिश्रा आगामी आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से मैदान में जलवा बिखेरेगा। दुबई में हुई आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सुशांत को गुजरात ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी के लिए सुशांत का नाम आते ही तुमौल गांव में लोगों के दिलों की धड़कनें थम गईं। गुजरात टाइटंस की ओर से उन्हें खरीदे जाने के साथ ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाई देने के लिए आस-पड़ोस के लोगों का तांता लग गया।

ipl 2022 sushant mishra of ranchi in sunrisers hyderabad team got entry in  place of injured saurabh dubey avd | IPL 2022: रांची के सुशांत मिश्रा  सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल, इस

सुशांत के दादा कृष्णानंद मिश्र सहित परिवार के अन्य लोग मिठाई बांटने में जुट गए। सुशांत के पिता समीर मिश्रा रांची में रहते हैं। सुशांत मिश्रा मूल रूप से दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और झारखंड क्रिकेट टीम से खेलते हैं। वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। झारखंड टीम में उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था।

सुशांत मिश्रा भारतीय अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अंडर 19 में 21 जुलाई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास में सुशांत ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं। भारतीय अंडर 19 टीम में उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं। 18 मैचों में उन्होंने कुल 36 विकेट चटकाए हैं।

सुशांत मिश्रा ने बताया कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है और भारतीय टीम के लिए खेलना उनका लक्ष्य। सुशांत के आईपीएल में खरीदे जाने के बाद मंगलवार शाम उनके कोच सत्यम उनके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान सुशांत के पिता समीर मिश्रा और मां ममता मिश्रा भी मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *