मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास एवं सौंदर्यीकरण की योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ शिवहर जिलान्तर्गत देवकुली धाम में पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही साथ नगर विकास एवं आवास विभाग की शिवहर बस पड़ाव एवं स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास, भवन निर्माण विभाग द्वारा जिला अतिथि गृह शिवहर के अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा स्व० रघुनाथ झा, भूतपूर्व मंत्री, बिहार सरकार की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
वहीं, सीएम नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर कहा कि हमें सात्विक आनंद की अनुभूति हो रही है कि माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास एवं सौंदर्यीकरण की बिहार सरकार की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बुधवार यानि 13 दिसंबर 2023 को आज होगा।
उन्होंने आगे कहा कि योजना के तहत पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैश किया जाएगा। इसमें मंदिर परिसर का सुंदर वास्तुशिल्प से सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, मंडप, पार्किंग क्षेत्र, आंतरिक सड़क आदि का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सितंबर 2023 में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली थी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिले के सभी निवासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ जानकी की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।
Be First to Comment