Press "Enter" to skip to content

दिवाली-छठ पर बिहार की ट्रेनें अभी से फुल, कंफर्म तो छोड़िए वेटिंग टिकट तक नहीं

पटना: दिवाली और छठ पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों से बिहार आना मुश्किल भरा होगा। इसकी वजह लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट की बुकिंग की भारी मारामारी है। 10 नवंबर से 18 नवंबर 2023 के बीच पटना आने वाली अधिकतर महत्वपूर्ण ट्रेनों में कंफर्म टिकट तो छोड़िए, वेटिंग टिकट भी नसीब नहीं है। कई ट्रेनों के वेटिंग टिकट का भी कोटा फुल हो गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि अधिकतर ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में दूसरे राज्यों में काम करने वाले बिहारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं, उन्हें इस बार त्योहार पर घर आने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Indian Railways: यूपी-बिहार रूट पर चलाई जा रही हैं 124 छठ पूजा स्पेशल  ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट - indian railway Chhath puja Special Trains  bihar UP route 124 Chhath special train

10 नवंबर को नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी और नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की सेकंड एसी और फर्स्ट एसी में टिकटों की बुकिंग बंद है। 10 नवंबर को तेजस में थर्ड एसी 363 वेटिंग है, जबकि संपूर्ण क्रांति में 298 वेटिंग है। 11, 14, 16 और 17 नवंबर को तेजस में सेकंड एसी में रिग्रेट है। फर्स्ट एसी में इन ट्रेन में 10 नवंबर के अलावा, 11 नवंबर , 14 नवंबर, 15 नवंबर और 17 नवंबर को भी बुकिंग बंद है।  10 नवंबर को संपूर्ण क्रांति के स्लीपर में 267 वेटिंग है। 10 से 18 नवंबर के बीच कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं।

मगध, श्रमजीवी और विक्रमशिला एक्सप्रेस में भारी वेटिंग लिस्ट 
ऐसा नहीं कि दिल्ली-पटना रूट पर सिर्फ तेजस और संपूर्ण क्रांति ट्रेन का ही बुरा हाल है। मगध, श्रमजीवी और विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी भारी वेटिंग लिस्ट है। 10 नवंबर को मगध एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी में 20, सेकेंड एसी में 77, थर्ड एसी में 174 और स्लीपर में 187 वेटिंग है। इस ट्रेन में 10 से 18 नवंबर के बीच केवल फर्स्ट एसी में दो टिकट उपलब्ध हैं। श्रमजीवी एक्सप्रेस में दस नवंबर को फर्स्ट एसी में 13 वेटिंग, सेकेंड एसी में 92 वेटिंग, थ्री एसी में 193 वेटिंग, स्लीपर में 309 वेटिंग है। इस ट्रेन में 13 और 14 नवंबर को स्लीपर में बुकिंग बंद हो गई है।

पाटलिपुत्र, सुविधा और संघमित्रा में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा
10 नवंबर को पाटिलपुत्र एक्सप्रेस में टू एसी, थ्री एसी और स्लीपर में वेटिंग टिकट भी मिलना बंद हो गया है। 13 और 14 नवंबर को भी स्लीपर में टिकट नहीं है। टू एसी में 13 और 15 को रिग्रेट है। 82356 सुविधा एक्सप्रेस में स्लीपर में रिग्रेट है। यानी स्लीपर में मुबई से पटना के लिए वेटिंग नहीं मिल रही है। बेंगलुरु से पटना आने के क्रम में दस नवंबर को संघमित्रा एक्सप्रेस की सेकंड एसी में वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है। इस ट्रेन में दस नवंबर को स्लीपर में 288 वेटिंग, थ्री एसी में 199 वेटिंग है। इस ट्रेन में 13, 14, 15 को भी स्लीपर में जबकि 13 और 14 को थ्री एसी में रिग्रेट है। यानी अभी से ही इन तिथियों में इस ट्रेन में वेटिंग टिकट भी नहीं ले सकते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *