बिहार: 12 सितंबर 2023 को होने वाली एसटीईटी परीक्षा के लिए बिहार के बक्सर जिले की एक महिला को दो परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों परीक्षा केंद्रों के बीच की दूरी 100 किमी है। अब एक ही परीक्षा के लिए दो केंद्रों के आवंटन ने महिला को परेशानी में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा 12 सितंबर को आयोजित एसटीईटी 23 परीक्षा के लिए बक्सर के वार्ड नंबर 35, शिवपुरी की महिला मंजू कुमारी ने आवेदन किया था। उनका एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिया गया।
12 सितंबर को पहली पाली में अंग्रेजी के पेपर संख्या 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 तक है, जिसका परीक्षा केंद्र पटना के बिपॉर्ड कैंपस में है। वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी के पेपर संख्या 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 5 बज गया जिले के बिपॉर्ड कैंपस में है। अब दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है। गुरुवार को महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीएसईबी के सचिव समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर एक ही शहर के एक केंद्र पर परीक्षा केंद्र आवंटित करने का आदेश पारित करने का अनुरोध किया है।
Be First to Comment