भागलपुर: अगले कुछ दिनों में बिहार के भागलपुर में गंगा घाट बनारस की तरह पर्यटकों को लुभाएंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना से रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम तेजी से कराया जा रहा है। बूढ़ानाथ घाट पर 80 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां प्राचीन बाबा वृद्धेश्वर नाथ मंदिर भी है और यहां पहले से पर्यटक आते रहे हैं। अब गंगा घाट विकसित हो जाने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। इसी तरह बरारी में भी कई सुविधाओं के साथ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम हो रहा है। यहां पब्लिक प्लाजा, फूड कियॉस्क, जॉगिंग ट्रैक, मेडिटेशन सेंटर आदि की सुविधाएं भी होंगी।
बरारी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 162.69 करोड़ की योजना बनायी गई है। रीवर फ्रंट डेवलपमेंट वाले क्षेत्र की कुल लंबाई लगभग एक किलोमीटर होगी। इसमें बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट और श्मशान घाट भी शामिल हैं। यह काम 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 31 दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी पुल घाट पर सीढ़ी निर्माण का काम चल रहा है। ऊपरी हिस्से में भी कई काम कराये जा रहे हैं।
बरारी घाट में होंगे ये काम
- घाट किनारे प्लेटफॉर्म और स्टेप का निर्माण
- रिवरफ्रंट वाकिंग, जॉगिंग और मेडिटेशन स्पेस का निर्माण
- घाट किनारे बोल्डर, फेंसिंग और सेफ्टी चेन लगाना
- घाट पर बेंच का निर्माण, लाइटिंग और लैंड स्केपिंग करना
क्या कहते हैं पदाधिकारी?
स्मार्ट सिटी के टेक्निकल मैनेजर सह पब्लिक रिलेशन अफसर पंकज कुमार ने कहा है कि बूढ़ानाथ में अधिकांश काम हो गया है। बरारी रिवर फ्रंट का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Be First to Comment