पवित्र श्रावण मास की चौथा सोमवारी को भोलेनाथ शिव नगरी आम्रेश्वर धाम में आज ब्रह्म मुहूर्त से ही जलाभिषेक करने का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। एक बजे रात से पंक्तिबद्ध होकर पट खुलने तक इंतजार करते हुए मंदिरों का पट खुलने के साथ ही बोलबम के उद्घोष से जलाभिषेक शुरू हुआ।
पूरे इलाके में गूंज रहे बोल-बम के नारे
इस दौरान लोग बनई नदी से जल उठाकर पैदल ही बोल-बम उद्घोष करते हुए आम्रेश्वर धाम पहुंच रहे हैं और पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह प्रवेश कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. नारियल फूल प्रसाद आदि लेकर पार्वती मंदिर, श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर आदि सभी मंदिरों में लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं।
सुरक्षा के लिए किए गए अच्छे इंतजाम
वहीं इस मौके पर पुजारी श्रद्धालुओं को प्रबंधन समिति के वालंटियर तैनात हैं. इसके साथ ही, एनसीसी के कैडेट कोर भी सुरक्षा सहयोग में लगाए गए हैं।
श्रद्धालुओं ने अच्छे से सभी मंदिरों में की पूजा
गिंजो ठाकुर गांव से आयी चांदनी कुमारी ने बताया कि बनई नदी से जल उठाकर भजन गाते हुए बाबा आम्रेश्वर धाम आए और फिर यहां आकर पूजा अर्चना करके काफी अच्छा लगा. बहुत अच्छे से सभी मंदिरों में पूजा कर पाये।
सावन की चौथी सोमवारी पर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद
वहीं मीनाक्षी देवी बताती है कि बाड़ी से काफी लोग सावन की चौथी सोमवारी को यहां आए हैं. लेकिन हमें पहली बार बाबा आम्रेश्वर धाम आने का मौका मिला है. हमने लाईन में लगकर पूजा अर्चना की और भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया.
Be First to Comment